बंद करे

इतिहास

परिचय-शहडोल संभाग के अंतर्गत तीन जिले शहडोल,उमरिया,एवं अनूपपुर आते हैं। चूकि शहडोल जिला उमरिया,और अनूपपुर के मध्‍य में स्थित है, इसलिये शहडोल संभाग को मुख्‍यालय बनाया गया हैं,।
संभाग की विशेषताएं
जिला-शहडोल – शहडोल का नाम मुख्‍यालय शहर शहडोल के नाम पर रखा गया हैं। शहडोल म.प्र. के उतर पूर्वी भाग में स्थित हैं। शहडोल जिला मुख्‍यता पहाडी जिला हैं। इसका कुल भूगोलिक क्षेत्रफल 6205 वर्ग किलोमीटर हैं। सन् 2011 की जनगणना अनुसार जनसंख्‍या 1066063 हैं। भारत के मध्‍प्रदेश राज्‍य का एक सुंदर शहर हैं, शहडोल अपनी सुंदर तालाबों वनों एवं प्रकृतिक संसाधनों के कारण जाना जाता हैं। शहडोल जिले में बाणगंगा विराट मंदिर जो कि पाण्‍डव के वनवास के समय भगवान शिव का पूजा स्‍थल था। शहडोल संभाग कोयला एवं गैस की उपलब्‍धता के लिए भी प्रसिद्ध हैं।

जिला-उमरिया – जिला उमरिया उतर पूर्व में स्थित हैं इसका भूगोलिक क्षेत्र 4548 वर्ग किलो मीटर हैं। सन् 2011 की जनगणना अनुसार जनसंख्‍या 644758 हैं। यहां कि 83 प्रतिशत आबादी गांव में निवास करती हैं। जिले का कुल क्षेत्रफल का 42 प्रतिशत भाग जंगल हैं। जिला प्रकृतिक संसाधनों से परिपूण हैं, जिसमें कोयले कि प्रचुर मात्रा हैं। एवं 8 कोल माईस संचालित हैं। यहां का मुख्‍य पर्यटन स्‍थल बाधवगढ नेशनल पार्क एवं संजय गांधी ताप विधुत संयत्र पाली में स्थित हैं।

जिला-अनूपपुर – जिला अनूपपुर म.प्र. के दक्षिण पूर्व में स्थित हैं। अनूपपुर जिले का क्षेत्रफल 3701 वर्ग किलोमीटर हैं। यह पूर्णता पहाडी इलाका हैं, यहां का मुख्‍य पर्यटन स्‍थल अमरकंटक हैं। अनूपपुर जिले का कुल क्षेत्रफल का 20 प्रतिशत भाग जंगल हैं। सन् 2011 की जनगणना अनुसार जनसंख्‍या 749237 हैं।